Delhi News: घुट रही सांस, राहत की नहीं आस

छोटे बच्चे और बुजुर्गाें को जहरीली हवा से बचाने के लिए महिलाएं ले रहीं घरेलू नुस्खों का सहारासंवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। बढ़ते प्रदूषण स्तर ने लोगों की दिनचर्या और सेहत पर गहरा असर डाला है। ऐसे में महिलाएं परिवार की सेहत के लिए जिम्मेदारी उठा रही हैं। चाहे घर के छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग सदस्य महिलाएं हर स्तर पर सतर्क रहकर सांसों की रखवाली कर रही हैं। महिलाएं तुलसी, अदरक की चाय से लेकर पौधे लगावाने तक घरेलू नुस्खों का सहारा ले रही हैं। प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। जहरीली हवा के कारण खांसी, गले में खराश, आंखों में जलन और सांस की तकलीफ के मामले बढ़ रहे हैं। हर घर में महिलाएं घरेलू नुस्खों को अपना रही हैं। साथ ही, महिलाएं अब आधुनिक उपाय भी अपना रही हैं। कई घरों में एयर प्यूरीफायर लगाए गए हैं और ऑक्सीजन देने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, एलोवेरा, स्नेक प्लांट और पीस लिली को घर के अंदर सजाया गया है। गृहिणियां बताती हैं कि सुबह बच्चों को स्कूल भेजने से पहले मास्क पहनाना नहीं भूलते। घर में एयर प्यूरीफायर दिन-रात चलता है, फिर भी डर बना रहता है। वहीं, कार्यरत महिलाएं कहती हैं कि बाहर निकलना अब चुनौती बन गया है, पर परिवार की सेहत की चिंता सबसे ऊपर है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण के इस स्तर पर लोगों को जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों को। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुबह-शाम टहलने से बचें और घरों में ताजा हवा बनाए रखने के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं। वर्जन---सुबह बच्चों को स्कूल भेजने से पहले मास्क पहनाना नहीं भूलते। घर में एयर प्यूरीफायर चलता है, पर हवा की गंध तक बदल चुकी है। - सीमा शर्मा, वंसतकुंजमेरी बहु गर्भवती है, प्रदूषण उसके होने वाले बच्चे के लिए खतरनाक है। जिसके लिए न सिर्फ एयर प्यूरीफायर लगवाया बल्कि बाहर जाते वक्त मास्क से चेहरा भी ढकती है। - नीलम मिश्रा, लाजपत नगर प्रदूषण का स्तर खतरनाक है। ऐसे में बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर कम निकलते हैं। नींबू, शहद और पानी के अलावा इनडोर पौधों का इस्तेमाल कर रहे हैं। - मीना शर्मा, ग्रेटर कैलाश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: घुट रही सांस, राहत की नहीं आस #ChokingOnBreath #NoHopeOfRelief #SubahSamachar