Meerut: चीनी मांझे का कहर, किसान की गर्दन कटी, हालत गंभीर-32 टांके लगे, पतंगबाजी बना खतरा
चीनी मांझा पर प्रतिबंध के बाद भी शहर से लेकर देहात तक मांझे की बिक्री की जा रही है। शनिवार को दौराला थाना क्षेत्र के मटौर गांव के सामने शनिवार को एनएच-58 पर किसान सहदेव चौहान की गर्दन चीनी मांझे से कट गई। किसान की गर्दन पर 32 टांके लगे हैं और हालत गंभीर है। उनका मोदीपुरम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना दौराला क्षेत्र के गांव मटौर के सामने मटौर गांव निवासी सहदेव चौहान (55) शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पार कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक सहदेव कहीं जाने के लिए गांव के बाहर आकर हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक आया। इसमें चीनी मांझा लिपटा हुआ था। मांझा सहदेव की गर्दन में लिपट गया। मांझा खिंचने से उनकी गर्दन कट गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 00:07 IST
Meerut: चीनी मांझे का कहर, किसान की गर्दन कटी, हालत गंभीर-32 टांके लगे, पतंगबाजी बना खतरा #CityStates #Meerut #ChineseManjaAccidentMeerut #FarmerInjuredByKiteString #ManjaBanViolation #चीनीमांझाहादसामेरठ #किसानकीगर्दनकटी #मांझेसेघायललोग #मेरठपतंगबाजीखतरा #एनएच-58दुर्घटना #चीनीमांझाप्रतिबंध #दौरालाहादसा #SubahSamachar
