UP: चीनी मांझा...गला कटते ही तड़पने लगा युवक, अस्पताल में लगे नौ टांके; पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बालक
UP News: जमालपुर क्षेत्र के गाम पंचायत मठना निवासी विनोद पटेल (35) ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह दवा लेने के लिए बाइक से बीएचयू गया था। लौटते समय वे रामनगर किले के पास पहुंचे थे कि रास्ते में चीनी मांझा उनके गले में फंस गया। वे जब तक मांझा हटाते उनका गला कट गया था। वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गले से सड़क पर खून बहने लगा। आसपास के लोगों ने दौड़कर उन्हें गमछा दिया। गले को गमछे से लपेटा। विनोद ने अपने रामनगर के मित्र और परिजनों को फोन से हादसे की सूचना दी। मित्र और परिजन मौके पर पहुंचकर उन्हें वाराणसी के अमरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनके गले में नौ टांके लगाए गए। वहां इलाज कराकर वे घर लौट आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 21:52 IST
UP: चीनी मांझा...गला कटते ही तड़पने लगा युवक, अस्पताल में लगे नौ टांके; पतंग उड़ाते समय छत से गिरा बालक #CityStates #Varanasi #ChineseManjha #MirzapurPolice #MirzapurNews #LatestNews #SubahSamachar
