Mike Pompeo: चीन के आक्रामक रुख के कारण भारत क्वाड में शामिल हुआ, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री का दावा

अमेरिका के पूर्व विदेशमंत्री मंत्री माइक पोम्पिओ ने दावा किया है कि विदेश नीति पर एक स्वतंत्र रुख रखने वाले भारत को चीन की आक्रामक कार्रवाइयों के कारण अपनी रणनीतिक स्थिति बदलनी पड़ी। यही कारण है कि चार देशों के क्वाड समूह में शामिल होने के भारत मजबूर हुआ। उन्हाेंने कहा कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा पर 31 महीने से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है। जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में घातक झड़प के बाद द्विपक्षीय संबंधों में गंभीर तनाव आ गया था। भारत का कहना है कि चीन के साथद्विपक्षीय संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक सीमावर्ती क्षेत्र में शांति नहीं होगी। पोम्पिओ ने अपनी हालिया किताब 'नेवर गिव एन इंच : फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव' में भारत को क्वाड में 'वाइल्ड कार्ड' करार दिया क्योंकि यह समाजवादी विचारधारा पर आधारित राष्ट्र था। उनके अनुसार भारत ने शीत युद्ध के काल में न तो अमेरिका और न ही पूर्ववर्ती सोवियत संघ के साथ गठबंधन किया था। उन्होंने कहा, “ भारत ने हमेशा किसी गुट में शामिल हुए बिना अपना रास्ता तैयार किया है। लेकिन चीन की हरकतों ने पिछले कुछ वर्षों में भारत को अपनी रणनीतिक स्थिति बदलने के लिए प्रेरित किया है। पोम्पिओ (57 वर्ष) के 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। अपनी किताब में पोम्पियो ने बताया है कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन भारत को क्वाड समूह में लाने में सफल रहा। अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने संसाधन संपन्न हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक व्यवहार का मुकाबला करने के लिए 2017 में क्वाड को आकार दिया था। इसका प्रस्ताव लंबे समय से लंबित था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 07:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mike Pompeo: चीन के आक्रामक रुख के कारण भारत क्वाड में शामिल हुआ, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री का दावा #IndiaNews #National #MikePompeo #DonaldTrump #QuadGroup #America #NeverGiveAnInchFightingForTheAmericaILove #SubahSamachar