China: राष्ट्रपति जिनपिंग ने अमेरिका में चीनी राजदूत किन गांग को बनाया नया विदेश मंत्री, वांग यी की लेंगे जगह

चीन ने अपने अमेरिकी राजदूत किन गांग (Qin Gang) को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। वह मौजूदा विदेश मंत्री वांग यी की जगह लेंगे। किन गांग वर्तमान में अमेरिका में चीनी राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नीति निकाय राजनीतिक ब्यूरो ने किन की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 56 वर्षीय किन तत्काल पद संभालेंगे या नहीं। वहीं, 69 वर्षीय वांग को सीपीसी के उच्चाधिकार प्राप्त राजनीतिक ब्यूरो में पदोन्नत किया गया है, जिससे वह देश के शीर्ष राजनयिक बन गए हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और सहायक विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग ने ट्वीट किया कि चीन के नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए किन गांग को बधाई! उनकी नियुक्ति से चीन की कूटनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। किन गांग को विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा चौंकाने वाली है, क्योंकि अगले साल पांच मार्च से होने वाले वार्षिक संसद सत्र के दौरान नए प्रधानमंत्री ली केकियांग की अध्यक्षता में नई कैबिनेट पदभार संभालेगी। प्रधानमंत्री केकियांग की अध्यक्षता वाली वर्तमान कैबिनेट की जगह स्टेट काउंसिल नामक एक नई केंद्रीय कैबिनेट चीन संसद के वार्षिक सत् नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के दौरान कार्यभार संभालेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



China: राष्ट्रपति जिनपिंग ने अमेरिका में चीनी राजदूत किन गांग को बनाया नया विदेश मंत्री, वांग यी की लेंगे जगह #World #International #SubahSamachar