Chamoli News: प्राथमिक विद्यालय बेराधार में लगा बाल शोध मेला

फोटोदेवाल। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेराधार में बाल शोध मेले का आयोजन हुआ। मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों की शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया। बाल शोध मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत ने किया। उन्होंने शिक्षकों से मेलों का आयोजन वृहद स्तर पर करने का सुझाव दिया। इस मौके पर भाषा, गणित, क्राफ्ट स्टाल, पुस्तकालय, बालवाटिका का स्टाल लगाया गया। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोक गीत, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मुन्ना सानू, प्रधान सुमित्रा देवी, ज्येष्ठ उप प्रमुख दीपक गड़िया, सीआरसी हरीश तोरतियाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन धपोला, महामंत्री बलबीर बधानी, आनंद गड़िया, जितेंद्र बिष्ट, रेखा देवी और बादर सिंह आदि मौजूद रहे। संवादसंस्कृत प्रतियोगिताएं 14 से होंगीकर्णप्रयाग। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से 17वें संस्कृत स्पर्धा के अंतर्गत ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताएं 14 एवं 15 नवंबर को होगी जबकि जिला स्तरीय प्रतियोगिता 21 एवं 22 नवंबर को जिला मुख्यालय पर होगी। गौचर मेले की वजह से कर्णप्रयाग की ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता 16 एवं 17 नवंबर को होगी। चमोली के जिला संयोजक दशरथ कंडवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, समूहनृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण, श्लोकोच्चारण सहित छह प्रतियोगिताओं का आयोजन कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में होगा। जिला संयोजक ने बताया कि कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल राज्य स्तर पर संस्कृत अकादमी हरिद्वार में प्रतिभाग करेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: प्राथमिक विद्यालय बेराधार में लगा बाल शोध मेला #Children'sResearchFairHeldAtPrimarySchoolBeradhar #SubahSamachar