UP: नाले में हाथ देख चीख पड़े बच्चे, एक दिन पहले लापता युवक और बाइक बरामद; पुलिस ने जताई इस बात की आशंका
Bhadohi News: ऊंज जनपद के प्रयागराज की सीमा के पास भींटी बाजार के पास स्थित नाले में गिरने से थाना क्षेत्र कुरमैचा गांव निवासी रामकैलाश भुजा (45) की मौत हो गई। वे शुक्रवार की देर शाम भींटी बाजार में सामान लेने गए थे। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सुबह वे बाइक समेत नाले में डुबे मिले। ऊंज थाना क्षेत्र के कुरमैचा गांव निवासी रामकैलाश भुजा के बड़े पिता व भाई सूरत रहते हैं। वह घर पर ही रहकर मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि वे शुक्रवार की देर शाम वह जनपद की सीमा के पास प्रयागराज के भींटी बाजार में कुछ सामान लेने गया हुआ था। इस बीच, अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक समेत बाजार के बड़े नाले में गिर गया और उसी में उसकी मौत हो गई। इधर, परिजन परेशान थे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की। शनिवार की सुबह छह बजे कुछ बच्चे खेलते-खेलते नाले की तरफ गए तो बाइक का कुछ हिस्सा और उसका एक हाथ दिख रहा था। जिसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें नाले से निकाला गया। प्रयागराज पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कैलाश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कैलाश को तीन बच्चे है। मृतक का अंतिम संस्कार कंलिजरा घाट किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 17:23 IST
UP: नाले में हाथ देख चीख पड़े बच्चे, एक दिन पहले लापता युवक और बाइक बरामद; पुलिस ने जताई इस बात की आशंका #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiPolice #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar