Children's Day 2025: बाल दिवस 2025 पर इन 7 तरीकों से कराएं बच्चों को खास महसूस

Children Day Celebration Ideas : हर साल 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस बड़े उत्साह से मनाया जाता है। यह दिन केवल बच्चों का त्योहार नहीं, बल्कि बचपन की मासूमियत, उत्साह और उज्ज्वल भविष्य का उत्सव है। यह दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाया जाता है, जिन्हें बच्चों से अत्यधिक स्नेह था और बच्चे प्यार से उन्हें “चाचा नेहरू” कहकर पुकारते थे। बाल दिवस केवल एक अवसर नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है,बच्चों को प्यार, मार्गदर्शन और प्रेरणा देने की। हमें उन्हें एक ऐसा माहौल देना चाहिए जहांवे अपनी कल्पनाओं को पंख दे सकें, गलतियों से सीख सकें और आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें। बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चे हमारे समाज की नींव हैं। उनके सपनों और विचारों को सम्मान देना, उन्हें सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण देना हमारा दायित्व है। पंडित नेहरू मानते थे कि आज के बच्चे कल का भारत हैं। इसीलिए यह दिन बच्चों की रचनात्मकता, ऊर्जा और शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है। अगर आप भी बच्चों के महत्व को समझते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तो बाल दिवस बच्चों के लिए यादगार बना दें। इस दिन कुछ ऐसा करें जो हर बच्चे को पसंद आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Children's Day 2025: बाल दिवस 2025 पर इन 7 तरीकों से कराएं बच्चों को खास महसूस #Relationship #National #Children’sDay2025 #ChildrenDay #ChildrensDay2025 #SubahSamachar