Children's Day 2025: इस साल बाल दिवस कब मनाया जाएगा? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व
Childrens Day 2025 : हर साल 14 नवंबर को पूरे भारत में बाल दिवसबड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ बच्चों के खेलने, गाने या गिफ्ट पाने का नहीं, बल्कि उनके अधिकारों, शिक्षा और उज्जवल भविष्य की याद दिलाने का प्रतीक है।बाल दिवस हर उस मासूम मुस्कान का उत्सव है जो देश का आने वाला कल हैं। साल 2025 में बाल दिवस शुक्रवार, 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों में बच्चों के लिए खास कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। बाल दिवस क्यों मनाया जाता है भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था। बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। उनका मानना था कि “आज के बच्चे कल का भारत हैं, इन्हें प्यार, शिक्षा और समझदारी के साथ बढ़ाना ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है। उनकी इसी सोच और बच्चों के प्रति स्नेह को सम्मान देने के लिए, उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। कब और कैसे शुरू हुई बाल दिवस मनाने की परंपरा शुरू भारत में आज़ादी से पहले बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, जो कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यूनिवर्सल चिल्ड्रन डेकी तिथि है। लेकिन पंडित नेहरू की मृत्यु 27 मई 1964 के बाद देश ने उनके प्रति श्रद्धांजलि के रूप में उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवसघोषित किया। तब से हर वर्ष यह दिन बच्चों की खुशियों और उनके अधिकारों को समर्पित रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस का महत्व बाल दिवस केवल बच्चों के खेल या मनोरंजन का दिन नहीं है। इसका गहरा सामाजिक और शैक्षणिक महत्व है। यह हमें याद दिलाता है कि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसर मिलना चाहिए। समाज में बच्चों के साथ होने वाले शोषण, भेदभाव और गरीबी को समाप्त करने का आह्वान करता है। यह दिन हमें सिखाता है कि बच्चों को सिर्फ सिखाया नहीं जाता,उनसे सीखा भी जाता है। कैसे मनाया जाता है बाल दिवस बाल दिवस के अवसर पर देशभर के स्कूलों में विशेष सभाएं, खेल-कूद, चित्रकला, नाटक और गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शिक्षक इस दिन बच्चों की भूमिका निभाते हैं और बच्चों को एक दिन के लिए स्वतंत्रता दी जाती है कि वे स्कूल में खुलकर मस्ती करें। कई NGOs और सामाजिक संस्थाएं इस दिन अनाथालयों और गरीब बच्चों के बीच मिठाइयां, कपड़े और किताबें वितरित करती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 10:28 IST
Children's Day 2025: इस साल बाल दिवस कब मनाया जाएगा? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व #Lifestyle #National #Children’sDay2025 #ChildrenDay2025 #SubahSamachar
