Shahjahanpur News: बच्चों ने निकाली प्लास्टिक विरोधी जागरूकता रैली

कुर्रियाकलां। सत्य भारती स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को गांव के विभिन्न रास्तों पर भ्रमण करके बीट द प्लास्टिक रैली निकाली। रैली में शामिल बच्चों ने घरों के द्वार पर जाकर ग्रामीणों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक कर उसका प्रयोग नहीं करने की अपील की। इससे पहले बच्चों ने सर्वे करके ऐसे घर चिह्नित किए, जहां प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग नहीं होता। बच्चों ने ऐसे घरों की प्लास्टिक फ्री की टैगिंग भी की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रूपम वाजपेयी ने ग्रामीणों को बताया कि एक बार इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रदूषित करता है और उससे मिट्टी, पानी और हवा में जीवन के लिए घातक माइक्रो प्लास्टिक समेत कई जहरीले रसायन फैलते हैं। रैली की व्यवस्था में कौशलेंद्र मिश्र, हिमांशु कुमार, पूनम मिश्रा, शिखा सक्सेना, निदा नाज, शिवी आदि शिक्षकों का सहयोग रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: बच्चों ने निकाली प्लास्टिक विरोधी जागरूकता रैली #ChildrenHeldAnAnti-plasticAwarenessRally. #SubahSamachar