Kanpur News: ओलंपियाड में बच्चों ने दिखाया गणित का ज्ञान

कानपुर। छात्रों के समग्र बौद्धिक विकास के लिए आयोजित अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड में सोमवार को गणित की परीक्षा हुई। इसमें शहर के 33 विद्यालयों में कक्षा तीन से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया।ओएमआर शीट पर प्रश्नों के जवाब देने से बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त हुआ। अधिकतर छात्रों ने उसी स्कूल में परीक्षा दी जिसमें वह अध्ययनरत हैं। कुछ छात्रों के लिए राधिका विद्या मंदिर को केंद्र बनाया गया था। एक घंटे की परीक्षा में 50 सवालों को हल करना था। कक्षा आठ में जहां एक से 40 तक के सवाल दो-दो अंकों और 41 से 50 तक सवाल चार-चार अंकों के थे। निगेटिव मार्किंग नहीं थी। वहीं, कक्षा पांच में एक घंटे में 40 सवाल हल करने थे। एक से 30 तक सवाल दो-दो अंकों और 31 से 40 तक के सवाल चार-चार अंकों के थे। परीक्षा केंद्रों पर बच्चों का उत्साह देखने लायक था। सभी छात्र-छात्राएं आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने प्रश्नपत्रों को हल करने में जुटे नजर आए। ओलंपियाड में ये स्कूल रहे शामिलबीएनएसडी शिक्षा निकेतन, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, अकाडिया इंटरनेशनल स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, अकिन चिल्ड्रेन स्कूल, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल रूमा, दिल्ली पब्लिक स्कूल आजादनगर और बर्रा, दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन, एस्कार्ट वर्ल्ड स्कूल, गुलमोहर पब्लिक स्कूल, गुरु हरराय एकेडमी, जेडी एजुकेशन सेंटर, कामद शाइनिंग स्टार्स एकेडमी, करम देवी मेमोरियल एकेडमी, कर्मयोगी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, किड्स दिल्ली पब्लिक स्कूल, किंग्स्टन पब्लिक स्कूल, नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, रैपिड ग्लोबल स्कूल, एसजे एजुकेशन सेंटर, श्री ओमर वैश्य संस्थान, द चिंटल्स स्कूल, विजडम वुड पब्लिक स्कूल, दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, पारितोष इंटर कॉलेज और राधिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आदि के बच्चे हुए शामिल।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur News: ओलंपियाड में बच्चों ने दिखाया गणित का ज्ञान #ChildrenDemonstratedTheirMathematicalKnowledgeAtTheOlympiad #KanpurNagar #UttarPradesh #SubahSamachar