Bulandshahar News: स्कूल में बच्चे नहीं पढ़ पाए हिंदी, शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग
बुलंदशहर। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बनबोई नंबर-1 विकास खंड बीवीनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा के गिरते स्तर को देखकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बीएसए से की है। विधायक ने बताया कि विद्यालय में कुल 65 बच्चों में से 49 उपस्थित पाए गए। कक्षा तीन की छात्रा जीनत और कक्षा पांच के छात्र कार्तिक को हिंदी पढ़ने के लिए कहा गया तो दोनों छात्र हिंदी का एक शब्द भी नहीं पढ़ पाए। वहीं, आंगनबाड़ी के छात्र रिजवान और अनस भी किताब नहीं पढ़ सके।विधायक ने कहा कि यह स्थिति तब है जब केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है कि हर बच्चा पढ़े, हर बच्चा आगे बढ़े। कहा कि कुछ शिक्षक अपनी नैतिक जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वाह नहीं कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि आगे भी समय-समय पर निरीक्षण जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान हेड मास्टर राजकुमार और सहायक अध्यापिका संगीता, स्वाति व सरिता मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 17:43 IST
Bulandshahar News: स्कूल में बच्चे नहीं पढ़ पाए हिंदी, शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग #BulandshahrNews #SubahSamachar
