Faridabad News: बच्चों व अभिभावकों को किया जागरूक
फरीदाबाद। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस की ओर से मंगलवार को ड्रीम विजन पब्लिक स्कूल, शिव नगर में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और अभिभावकों को नशे के दुष्प्रभावों और साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। पुलिस महानिदेशक हरियाणा और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशानुसार और पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने करीब 600 बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित किया। टीम ने बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देता है और परिवार एवं समाज पर इसका गहरा असर पड़ता है। इस दौरान बच्चों को नशे से दूरी बनाए रखने और खेल व सकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए। प्रतिभागियों को जानकारी दी गई है कि यदि किसी के साथ ऑनलाइन ठगी होती है तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:11 IST
Faridabad News: बच्चों व अभिभावकों को किया जागरूक #ChildrenAndParentsWereMadeAware #SubahSamachar