Mathura News: जीआरपी ने 14 घंटे में मुक्त कराया बालक, अपहर्ता बबली को भी दबोचा लिया

मथुरा जंक्शन से अपहृत चार साल के बच्चे को जीआरपी ने 14 घंटे में मुक्त कराने के बाद अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को मां के सामने ही वह बच्चे को लेकर ट्रेन में सवार होकर भाग निकला था। जीआरपी की टीम ने धौलीप्याऊ रेलवे क्रासिंग के पास से अपहर्ता को पकड़ लिया। वह पुलिस को चकमा देने के लिए चलती ट्रेन से उतर गया था। वृंदावन की रहने वाली रेशमा पत्नी एजाज अपने तीन बच्चों को लेकर बृहस्पतिवार की सुबह जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वह अपनी 3 वर्षीय बेटी को शौच कराने लेकर चली गई। अपने 12 वर्षीय और 4 वर्षीय बेटे को वह प्लेटफार्म पर ही खड़े एक युवक के पास छोड़ गई। इसी दौरान युवक ने उसके बड़े बेटे को मां को बुलाने के लिए भेज दिया था। इसके बाद 4 वर्षीय छोटे बेटे को लेकर ट्रेन में सवार होकर भाग गया। पीड़ित परिजन ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी लिखाई। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को धौलीप्याऊ रेलवे क्रासिंग के पास से आरोपी को बच्चे के साथ पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम भरतपुर के थाना अटलबंद स्थित अनाईगेट दिगियापाड़ा निवासी बबली माहौर बताया। अपहर्ता बबली माहौर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 00:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: जीआरपी ने 14 घंटे में मुक्त कराया बालक, अपहर्ता बबली को भी दबोचा लिया #CityStates #Crime #Mathura #MathuraJunction #ChildKidnapping #GrpRescue #CctvSurveillance #AccusedArrested #SubahSamachar