Jalaun News: एनआरसी में अव्यवस्था पर बिफरीं बाल संरक्षण आयोग की सदस्य

उरई (जालौन)। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया। खानपान की गुणवत्ता में कमी मिलने पर नाराजगी जताई। कहा कि ऐसे भोजन से बच्चे बीमार हो जाएंगे। सीएमएस डॉ अविनेश कुमार को सुधार के निर्देश दिए। डॉ. चतुर्वेदी ने पीकू वार्ड के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया। वन स्टॉप सेंटर कार्मिकों से कहा कि हिंसा से पीड़ित महिला-बालिका को भावात्मक सहयोग कर पारिवारिक के पुनर्वासन में सहयोग करें। टिमरो में आंगनबाड़ी केंद्र के गेट पर कुआं होने पर नाराजगी जताई। जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद कुआं ढकवाने का निर्देश दिया। गांव में अनुरागी संस्था की ओर से आयोजित समारोह में लोगों से नशा उन्मूलन तथा बाल विवाह को रोकने की अपील की। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं और सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने कोविड-19 में अनाथ बच्चों को सुविधाएं देने की जानकारी दी। बीएसए सचिन कुमार से कहा कि आरटीआई एक्ट का बेहतर क्रियान्वयन कराएं। स्वास्थ्य मेले में हुआ 575 का इलाजमुहम्मदाबाद। टिमरों गांव में कुंवर सुदर्शन सिंह जादौन की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें 575 मरीजों का उपचार किया गया। चार की एचआईवी, 10 की हीमोग्लोबिन, पांच की बीपी, 10 की ब्लड और 19 की आंखों की जांच हुई। आठ लोगों की कुष्ठ रोग की जांच की गई। इसमें एक पॉजिटिव मिला। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hospital NRC



Jalaun News: एनआरसी में अव्यवस्था पर बिफरीं बाल संरक्षण आयोग की सदस्य #Hospital #NRC #SubahSamachar