Dhamtari: छत पर खेल रहा बच्चा करंट की चपेट में आया, मौत, नाना के घर पर आया था मासूम
धमतरी क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां करंट की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। वहीं इस हादसे से ग्राम खम्हरिया में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि यहां तीज पर्व में अपनी मां के साथ नानी के घर आए पांच वर्ष के मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। खम्हरिया गांव में पांच वर्ष के मासूम स्वरांश मेश्राम तीज पर्व के मौके पर अपनी मां फुलेश्वरी के साथ ग्राम परेवाडीह से अपने नाना के घर आया हुआ था। इसी दौरान मासूम कल यानी शनिवार दोपहर को चार बजे के करीब घर की छत पर खेल रहा था। उसके हाथ में एक स्टील का पाइप था, इसी दौरान पाइप घर के सामने ऊपर से गए विद्युत तार के संपर्क में आ गया, जिससे बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया था, जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, वहीं हादसे में मासूम की मौत से परिजन सदमे में हैं। रविवार शाम तक ग्राम परेवाडीह में अंतिम संस्कार किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 22:00 IST
Dhamtari: छत पर खेल रहा बच्चा करंट की चपेट में आया, मौत, नाना के घर पर आया था मासूम #CityStates #Dhamtari #Accident #SubahSamachar