Panipat: बाल विवाह निषेध अधिकारी ने नाबालिग भाइयों की शादी रुकवाई, परिजन बोले : हम तो मना रहे थे जन्मदिन

हरियाणा के पानीपत के गांव अतोलापुर में नाबालिग दो भाइयों की शादी पर बाल विवाह निषेध अधिकारी ने रोक लगा दी। अधिकारी बाल विवाह की गुप्त सूचना पर गांव पहुंची थीं। अधिकारी ने शादी के बारे में पूछा तो परिजनों ने कहा कि वह शादी नहीं कर रहे हैं, परिवार में पोते का जन्मदिन है, वह उसे सेलीब्रेट कर रहे हैं। अधिकारी ने दोनों भाइयों की आयु के दस्तावेज चेक किए तो बड़ा भाई 17 और छोटा 15 वर्ष का मिला, जिसके बाद अधिकारी ने शादी पर रोक लगा दी। इस मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कराए गए हैं कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे, जब तक किशोर बालिग नहीं हो जाते हैं। जांच में सामने आया कि 17 वर्षीय किशोर की 25 वर्षीय युवती और 15 वर्षीय किशोर की 23 वर्षीय युवती से शादी कराने की तैयारी थी। बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि 25 जनवरी को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव अतोलापुर में एक नाबालिग युवक की 26 जनवरी को शादी होनी है। जिस सूचना पर वह गांव पहुंचे, जहां पर जाकर देखा तो शादी की तैयारी चल रही है। परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि एक नहीं बल्कि दो सगे भाइयों की शादी होनी थी। उन्होंने दोनों भाइयों के दस्तावेज चेक किए तो बड़ा भाई 17 साल का मिला है, जो की 12वीं कक्षा का छात्र है, जबकि छोटा भाई 15 साल का मिला है, जो 10वीं कक्षा का छात्र है। उनकी पानीपत के ही एक गांव में दो सगी बहनों के साथ शादी होनी थी। जिसके बाद उन्होंने शादी पर रोक लगवाई। पिता बोले : वकील ने पहले बता दिया था कि नाबालिग हैं बच्चे पिता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके बच्चों पर मारपीट का केस दर्ज है, जो कि कोर्ट में विचाराधीन है। उनके वकील ने तीन दिन पहले ही कॉल कर बताया था कि उनके दोनों बच्चे अभी 21 वर्ष से कम हैं, इसलिए शादी नहीं कर सकते। जिसके बाद उन्होंने शादी का कार्यक्रम रद्द कर दिया था, लेकिन खाना बन चुका था और कार्ड बांटे जा चुके थे। पिता ने कहा कि उसके भाई के पोते का 27 जनवरी को जन्मदिन था, इसलिए उन्होंने 25 जनवरी को ही पोते का जन्मदिन मना लिया। लड़की पक्ष के भी बयान किए दर्ज अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि लड़के पक्ष के बाद वह लड़कियों की आयु जानने के लिए उनके गांव पहुंची। जहां पर पता चला कि तीन सगी बहनों की शादी होनी है। जिनमें बड़ी बहन की कहीं दूसरी जगह बरात आनी थी, जबकि छोटी दोनों बहनों की शादी दोनों नाबालिग युवकों से होनी थी। दोनों बहनों की आयु की जांच की तो पता चला कि वह दोनों ही बालिग थीं। जिसके बाद लड़की के पिता के भी बयान दर्ज किए गए हैं कि जब तक दोनों भाई बालिग नहीं हो जाते, तब तक वह अपनी बेटियों की शादी नहीं करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat: बाल विवाह निषेध अधिकारी ने नाबालिग भाइयों की शादी रुकवाई, परिजन बोले : हम तो मना रहे थे जन्मदिन #Crime #Panipat #Haryana #HaryanaNews #PanipatNews #ChildMarriageBanLaw #SubahSamachar