Budaun News: नाबालिग का बाल विवाह रुकवाया
बदायूं। एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह रोका गया। यह कार्रवाई चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर मिली सूचना के बाद की गई। अलापुर थाना क्षेत्र में 15 नवंबर 2025 को होने वाले इस विवाह को रोकने के लिए एक टीम मौके पर पहुंची।चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक कमल शर्मा ने सूचना मिलते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और बाल कल्याण समिति को मामले से अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के आदेश पर वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रतीक्षा मिश्रा, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर मुंतजिम, उपनिरीक्षक इंद्रजीत, मुख्य आरक्षी बलजीत, महिला आरक्षी रीना (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और अलापुर थाने के आरक्षी रोहित की टीम गांव पहुंची और कार्रवाई की। परिजनों को दुष्प्रभाव भी बताए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 01:11 IST
Budaun News: नाबालिग का बाल विवाह रुकवाया #ChildMarriageOfAMinorStopped #SubahSamachar
