UP Accident: वाराणसी में मांझे से कट गया बच्चे का चेहरा, लगे 10 टांके, पुलिसकर्मी की नाक कटी; 15 लोग घायल
UP Accident News: मकर संक्रांति पर लोगों ने लाखों रुपये के पतंग उड़ाए, लेकिन इसी पतंग में प्रयोग होने वाले चीनी मांझे से बृहस्पतिवार को 15 लोग घायल हो गए। लहरतारा में 6 साल के बच्चे का चेहरा कट गया और चौकाघाट में दोपहर में एक पुलिसकर्मी की नाक कट गई। इसके अलावा रामनगर, लोहता सहित शहर के अन्य इलाकों में भी लोग घायल हुए। बच्चे का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। उसके आंख के पास गंभीर चोट लगी है और डॉक्टरों ने उसे 10 टांके लगाए हैं। रामनगर, लोहता, कज्जाकपुरा आदि जगहों पर भी लोग घायल हुए। हरहुआ प्रताप पट्टी निवासी छह साल का बच्चा पार्थ सिंह अपने परिजनों के साथ बीएचयू के पास बाइक से जा रहा था। लहरतारा के पास पहुंचते ही सामने से मंझा खींचा गया। गाड़ी रोककर मंझा हटाने का प्रयास करते समय पार्थ सिंह के दाहिने आंख के ऊपर का चेहरा कट गया। भाई विकास सिंह ने बताया कि शाम 4.30 बजे उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। कज्जाकपुरा में 25 वर्षीय युवक के चेहरे पर कट गया। सोनारपुरा में चलते समय दोपहर करीब 1 बजे एक 30 वर्षीय युवक की गर्दन में मंझा फंस गया, जिससे खरोच आई। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भी चार लोग मांझे से घायल होकर पहुंचे। इसमें एकलव्य (12), सतीश पांडेय (42), विजय अग्रवाल (78) और सौरभ (22) शामिल हैं। उनकी चोटों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। लोहता में भट्टी गांव निवासी सुधाकर सिंह उर्फ राजा (30) घर जा रहे थे, जब मंझा उनके आंख के पास आ गया। इससे उनकी आंख और नाक कट गई। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन टांके लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 22:36 IST
UP Accident: वाराणसी में मांझे से कट गया बच्चे का चेहरा, लगे 10 टांके, पुलिसकर्मी की नाक कटी; 15 लोग घायल #CityStates #Varanasi #ChineseManjha #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
