Noida News: पटियाला हाउस परिसर में बच्चों के लिए खुला देखभाल केंद्र

---परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट में एक नया क्रेच (बच्चों के लिए देखभाल केंद्र) शुरू किया गयासंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली न्यायपालिका और नई दिल्ली बार एसोसिएशन (एनडीबीए) ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन का उद्देश्य न्यायपालिका और वकीलों के बीच समन्वय और सौहार्दपूर्ण संबंधों को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट में एक नया क्रेच (बच्चों के लिए देखभाल केंद्र) शुरू किया गया, जो अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के बच्चों के लिए कार्य करेगा। इस दौरान एनडीबीए महासचिव तरुण राणा ने अधिवक्ताओं को कोर्ट परिसर में आने वाली चुनौतियों को उजागर किया। इनमें पार्किंग की समस्या, बैठने की कमी, कोर्ट रूम तक पहुंच और आधारभूत ढांचे की कमी जैसी परेशानियां शामिल हैं। उन्होंने कोर्ट परिसर में लाइब्रेरी की बेहतर व्यवस्था और बीएससीसी के साथ समन्वय की आवश्यकता पर भी बल दिया।कार्यक्रम में एनडीबीए अध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने दिल्ली बार काउंसिल अध्यक्ष व दिल्ली के जिला कोर्ट बार संघों के समन्वय समिति प्रमुख के रूप में दो मुख्य मुद्दे उठाए। उन्होंने मांग करी कि जिला अदालतों में दीवानी क्षेत्राधिकार को बढ़ाया जाए। साथ ही, डिजिटल कोर्ट्स के एनआइ एक्ट मामलों के प्रिसाइडिंग अफसरों की चुनौतियों का समाधान किया जाए। न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने पहले ही इन मुद्दों को संबंधित पक्षों के समक्ष रखा है और जल्द ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल का संदेश गया है। इस अवसर पर कोर्ट परिसर में पहली बार एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पटियाला हाउस परिसर में बच्चों के लिए खुला देखभाल केंद्र #ChildCareCentreOpenedInPatialaHousePremises #SubahSamachar