Prayagraj: मुख्य सचिव आज परखेंगे माघ मेले की तैयारियां, पौष पूर्णिमा के साथ आरंभ होगा मेला

पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान पर्व से पहले मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र माघ मेले की तैयारियां परखने आएंगे। अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात और डीजीपी डीएस चौहान के साथ वह मेले में संतों, कल्पवासियों के लिए किए गए बिजली, पेयजल के अलावा सड़क, सफाई और चिकित्सा इंतजामों की हकीकत देखेंगे। इसके बाद आईट्रिपलसी के सभागार में तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। चार दिन बाद छह जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही माघ मेला आरंभ हो जाएगा। इससे पहले मुख्य सचिव तैयारियों को परखने के लिए आ रहे हैं। मुख्य सचिव के आगमन से पहले सोमवार को मेला प्रशासन दिन भर होमवर्क में जुटा रहा। मेलाधिकारी अरविंद चौहान ने वेंडरों के साथ शिविरों की बसावट की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने स्नान पर्व से पहले हर हाल में धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ ही संतों और तीर्थपुरोहितों के शिविरों को स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 00:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj: मुख्य सचिव आज परखेंगे माघ मेले की तैयारियां, पौष पूर्णिमा के साथ आरंभ होगा मेला #CityStates #Prayagraj #ChiefSecretaryOfUp #DurgaShankarMishra #YogiAdityanath #SubahSamachar