UP: मुख्य सचिव ने खिचड़ी मेला की तैयारियों लिया जायजा, बोले- श्रद्धालुओं की सुविधा का हो पर्याप्त इंतजाम

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा है कि गोरखनाथ मंदिर के विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा-सहूलियत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता है। मकर संक्रांति पर लगने वाले एक माह के इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों व अलाव के इंतजाम सुनिश्चित करे ताकि ठंड के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। इस दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए भी जागरूक किया जाए। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा बुधवार को पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान के साथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला की तैयारियों का जायजा लेने गोरखपुर आए थे। गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने मेले को लेकर की गई तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने कहा कि मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युवाओं की टोलियों व स्वयंसेवियों को भी जोड़कर उनकी मदद ली जाए। एक माह के इस मेले को रोजगार का भी बड़ा अवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता कर इसकी अवधि को और बढ़ाया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि खिचड़ी मेला व गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय उत्पाद, कला, संस्कृति को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने कहा कि फायर टेंडर की जांच करने के साथ अभी से मॉक ड्रिल भी किया जाए। कोशिश हो कि ट्रैक्टर ट्राली से यात्री परिवहन न हो। इसके साथ ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगवाने का अभियान अभी से प्रारंभ कर दिया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, आईजी जे रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय कुमार मीना, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 14:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मुख्य सचिव ने खिचड़ी मेला की तैयारियों लिया जायजा, बोले- श्रद्धालुओं की सुविधा का हो पर्याप्त इंतजाम #CityStates #Gorakhpur #ChiefSecretaryDurgaShankarMishra #DurgaShankarMishra #KhichdiMela #GorakhnathTemple #मुख्यसचिव #खिचड़ीमेला #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #SubahSamachar