Delhi News: मुख्यमंत्री साय ने पारंपरिक कलाकृतियों की ली जानकारी
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ पवेलियन सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प, वन–उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण सामग्री और पारंपरिक कलाकृतियों से जुड़े प्रदर्शनों की जानकारी ली और उपस्थित प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरागत कला, हस्तनिर्मित उत्पाद और वन आधारित सामग्री देश - विदेश के खरीदारों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही है। यह बढ़ता बाजार आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके साथ छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जनप्रतिनिधि कमलेश जांगड़े सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:36 IST
Delhi News: मुख्यमंत्री साय ने पारंपरिक कलाकृतियों की ली जानकारी #ChiefMinisterSaiInquiredAboutTraditionalArtefacts #SubahSamachar
