गोरखपुर-बस्ती मंडल: इन 11 रूटों पर चलेंगी मुख्यमंत्री जनता सेवा बसें, जानिए कौन से रूट हुए पास
परिवहन निगम की ओर से गोरखपुर-बस्ती मंडल के 11 रूटों पर मुख्यमंत्री जनता सेवा (कम किराया) बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें जिले के एक रूट ढाड़ा-पिपराइच-गोरखपुर पर बसें जल्द चलाई जाएंगी। प्रत्येक रूट पर लगभग फिलहाल एक बसें चलाई जाएंगी। इससे ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगोंं को लाभ होगा। क्षेत्रीय परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जनता सेवा बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने के लिए पहले मंडल के 22 रूटों पर प्रस्ताव तैयार किया गया था। बसों के रूटों पर विचार करते हुए 11 रूटों पर इन बसों के संचालन को स्वीकृति मिली है। इसमें जिले के एक रूट ढाड़ा-पिपराइच-गोरखपुर पर बसें चलेंगी। इसके साथ ही देवरिया, सिद्धार्थनगर, सोनौली, महराजगंज व बस्ती के ग्रामीण रूट पर चलाई जाएंगी। जल्द ही इन रूटों पर पहली बार में 25 बसों का संचालन दो से तीन फेरों में किया जाएगा। इससे हर रूट पर कम से कम एक बस चल सके। बाद में इसे बढ़ाया जाएगा। आठ लाख किलोमीटर पूर्ण कर चुकी बसों को इस योजना के अंतर्गत 20 फीसदी कम किराये पर चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसका किराया भी 20 फीसदी कम कर नए सिरे से इस बस के लिए तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही परिवहन निगम के क्षेत्र में कुल 22 रूटों पर 25 बसों का संचलन किया जाएगा। यह बसें 100 किलोमीटर के दायरे में ही चलेंगी जिसे दिन की अंतिम फेरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में ही विश्राम करना पड़ेगा। इससे सुबह-सुबह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यात्रा प्रारंभ करने में सहूलियत मिल सके। बसों के ये होंगे रूट ढाड़ा-पिपराइच-गोरखपुर पूरनाछापर-खुखुंदू -नूनखार-देवरिया हाटा-महुआडीह-देवरिया बढ़नीचाफा-भडुरिया-डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर-डुमरियागंज चेतिया-जिगनिहवां-सिद्धार्थनगर- इटवा-सिद्धार्थनगर सिंगारजोत-नवडीट-विस्कोहर- सिद्धार्थनगर-इटवा महराजगंज-बेलवाघाट वाया घुघुली बृजमनगंज-सहजनवां बाबू-कोल्हुई-सोनौली धानी-बृजमनगंज-कोल्हुई-सोनौली परशुरामपुर-परसा-हरैया-बस्ती मेंहदावल-नंदौर-सेमरिहेवा-बस्ती मुख्यमंत्री जनता सेवा (कम किराया) बसों को ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने की योजना है। इसके लिए क्षेत्र में 22 रूट पर बने प्रस्ताव पर 11 रूटों पर सहमति मिली है, इस पर बसें चलाई जाएंगी। इसका किराया 20 फीसदी कम होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा फायदा होगा: लव कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 10:34 IST
गोरखपुर-बस्ती मंडल: इन 11 रूटों पर चलेंगी मुख्यमंत्री जनता सेवा बसें, जानिए कौन से रूट हुए पास #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurHindiNews #CityAndState #SubahSamachar
