मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: मुरादाबाद में दांपत्य सूत्र में बंधेंगे 335 जोड़े, बुद्धि विहार में होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को जिले की तीन विधानसभाओं के 335 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे। जिला समाज कल्याण विभाग को कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने सौंपी है। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। बुद्धि विहार स्थित मैदान में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।समाज कल्याण विभाग के मुताबिक नगर, देहात और ठाकुरद्वारा विधानसभा के जोड़ों का विवाह होगा। इसी तरह पांच दिसंबर को कुंदरकी, बिलारी और कांठ के युगलों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल कर उनके रिति-रिवाज के अनुसार विवाह कराया जाएगा। उसमें 232 जोड़े लाभान्वित होंगे। इस प्रकार सामूहिक विवाह कार्यक्रम तिथियों में 567 जोड़ो को लाभान्वित किया जाना है। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए प्रत्येक जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च किए जाते हैं। सरकार की ओर से 60 हजार रुपये की सहायता राशि युवती के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। 25 हजार रुपये के वैवाहिक उपहार, घरेलू सामग्री दी जाती है। 15 हजार रुपये कार्यक्रम के आयोजन के लिए व्यय होते हैं। जोड़ों को इस बार ड्राईफू्रट, बूंदी के लड्डू विवाह कार्यक्रम में दिए जाने की व्यवस्था भी की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 08:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: मुरादाबाद में दांपत्य सूत्र में बंधेंगे 335 जोड़े, बुद्धि विहार में होगा कार्यक्रम #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #ChiefMinisterMassMarriage #MoradabadMarriageProgram #SocialWelfareDepartment #CmYogiNews #UpNewsHindi #SubahSamachar