Kullu News: चिचम ब्रिज बना पर्यटकों की पहली पसंद, शौचालय सुविधा की दरकार
केलांग (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिचम ब्रिज सैलानियों की पसंद बन गया है। यहां पर रोज सैलानी पहुंच रहे हैं लेकिन शौचालय की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में भाजपा जिला अध्यक्ष रिगजिन समफेल हायरपा ने जिला प्रशासन से पर्यटकों की सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की है। हायरपा ने कहा कि चिचम ब्रिज को देश में सबसे ऊंचाई पर बने पुल का गौरव प्राप्त है और यह स्थान अब घाटी की पहचान बन चुका है। यहां पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं लेकिन शौचालय की सुविधा नहीं होने से विशेषकर महिला पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने काजा प्रशासन से आग्रह किया कि पर्यटन सुविधाओं को मजबूत करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 23:50 IST
Kullu News: चिचम ब्रिज बना पर्यटकों की पहली पसंद, शौचालय सुविधा की दरकार #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
