Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन से घबराए नक्सली, हथियार छोड़ने को तैयार !
Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल ऑपरेशन चलाये जाने से नक्सली भयभीत हैं। माआवोदी संगठन के शीर्ष नेताओं के नक्सल मुठभेड़ में मारे जाने और सरेंडर करने से उनका संगठन लगातार कमजोर हो रहा है। ऐसे में नक्सलियों ने आज मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि वो हथियार बंद संघर्ष को अस्थायी रूप से छोड़कर शांति वार्ता को तैयार हैं। माआवोदियों ने सरकार से सीजफायर करने की अपील की है। सीपीआई (माओवादी) ने कहा कि देश के कई राज्यों में जेल में बंद साथियों से चर्चा करने के लिये सरकार अनुमति दें। वहीं पुलिस भी एक महीने के लिये ऑपरेशन रोकें। माओवादी संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता अभय का प्रेस नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उसका कहना है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। संगठन हथियारबंद संघर्ष को अस्थायी रूप से छोड़कर जनसमस्याओं के समाधान के लिए जन संघर्ष को आगे बढ़ाएगा। हथियार छोड़कर देश की राजनैतिक पार्टियों और संघर्षरत संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। दूसरी ओर इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि पत्र की सत्यता की जांच करानी होगी। नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा। यदि नक्सली बंदूक त्यागकर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरेंडर नक्सलियों के लिए राज्य में नियदनेल्लानार, पुनर्वास समेत कई सारी योजना चला रही है। ऐसे में नक्सली बंदूक छोड़कर सामने आएंगे, तो सरकार उनके साथ शांतिवार्ता के लिये पहल करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 09:25 IST
Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ एक्शन से घबराए नक्सली, हथियार छोड़ने को तैयार ! #IndiaNews #National #ChhattisgarhNaxaliteDead #ChhattisgarhNaxaliteAttack #TwoNaxalitesKilledInChhattisgarhEncounter #NaxaliteAttackChhattisgarh #ChhattisgarhNaxaliteEncounter #ChhattisgarhNaxals #ChhattisgarhNaxalNews #ChhattisgarhNaxaliEncounter #NaxalismInChhattisgarh #NaxalsInChhattisgarh #SubahSamachar