Chhattisgarh: राजपत्रित अधिकारी संघ की बैठक, निचले स्तर के अधिकारियों को संगठन से जोड़ने का निर्णय

प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की बैठक गुरुवार को आमसभा इंद्रावती भवन में संपन्न हुई। बैठक में राजपत्रित अधिकारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार से संवाद व पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा आज बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फरवरी माह में विशेष सदस्यता अभियान चलाकर निचले स्तर तक के अधिकारियों को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने प्रांत एवं जिला स्तर पर परामर्शदात्री की बैठक नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। साथ ही प्रदेशभर में जिला अध्यक्षों की ओर से सीएम एवम् सीएस के नाम से 17 जनवरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में सभी विभाग के राजपत्रित अधिकारियों का भर्ती नियम में एकरूपता लाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों का कहना था कि जब हम सब पीएससी से चयनित होकर आते हैं तो भर्ती नियम में असमानता नहीं होना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh: राजपत्रित अधिकारी संघ की बैठक, निचले स्तर के अधिकारियों को संगठन से जोड़ने का निर्णय #CityStates #Chhattisgarh #ChhattisgarhLatestHindiNews #GazettedOfficersAssociation #ChhattisgarhHindiNews #SubahSamachar