Chhattisgarh Encounter: गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने कैसे 10 नक्सलियों को मार गिराया?

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मैनपुर के जंगलों में रुक-रुककर फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दस नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली मनोज मोडेम उर्फ बालकृष्ण भी मारा गया है। रायपुर संभाग के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी। इस सफलता पर अधिकारियों ने जवानों को बधाई दी। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया था कि मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर थे। इस अभियान में विशेष कार्य बल यानी STF, कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) और अन्य राज्य पुलिस इकाइयों के जवान शामिल हैं। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के थाना मालेवाही क्षेत्र में भी सुबह नक्सलियों ने जवानों की एक बटालियन को टारगेट करते हुए आईडी ब्लास्ट किया था। इस घटना में दो जवान घायल हो गए थे। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहीं, इलाके में सर्चिंग शुरू कर दिया गया था। थाना मालेवाही क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ 195 वाहिनी के जवान मुख्यालय से सातधार व मालेवाही के लिए निकले हुए थे, जवानों के द्वारा एरिया डोमिनेशन करने के लिए जैसे ही सातधार पुल के 800 मीटर आगे नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आने से इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर व आरक्षक आलम मुनेश घायल हो गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhattisgarh Encounter: गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने कैसे 10 नक्सलियों को मार गिराया? #IndiaNews #National #ChhattisgarhNaxalEncounterNews #GariabandEncounter #GariabandNaxalEncounter #SecurityForces10NaxalitesEncounter #NaxalEncounterInChhattisgarh #ChhattisgarhNaxalEncounter #GariyabandNaxalEncounter #SubahSamachar