CG Board Toppers List: 10वीं में ईशिका, बारहवीं में अखिल ने किया टॉपर; यहां देखें दोनों कक्षाओं की मेधावी सूची

CG Board Topper List 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज (7 मई 2025) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव राय ने आधिकारिक रूप से सीजी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा की। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ दोनों कक्षाओं के टॉपर लिस्ट, उत्तीर्ण प्रतिशत आदि विवरण भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स इस वर्ष कक्षा 10वीं के कुल 76.53% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं कक्षा 12वीं में कुल 81.87% बच्चे सफल हुए। CG Board Topper2025: 10वीं मेंईशिका, 12वीं अखिल सेन ने किया टॉप कक्षा टॉपर का नाम जिला प्राप्त अंक (%) 10वीं ईशिका बाला, नमन कुमार खूंटिया (संयुक्त टॉपर) कंकेर, जशपुर 99.17% 12वीं श्रुति कंकेर 97.40% पिछले साल रीचेकिंग के बाद बदली थीमेरिट लिस्ट पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) की रीटोटलिंग और रीचेकिंग के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट में बदलाव हुआ था। संशोधित सूची में कुछ नए नामों को जगह मिली थी। 10वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में छात्रों की संख्या 59 से बढ़कर 73 हो गई थी यानी 14 नए छात्र शामिल हुए थे। वहीं 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में विद्यार्थियों की संख्या 20 से बढ़कर 23 हो गई थी, जिसमें 3 नए छात्रों को स्थान मिला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 13:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Board Toppers List: 10वीं में ईशिका, बारहवीं में अखिल ने किया टॉपर; यहां देखें दोनों कक्षाओं की मेधावी सूची #Education #National #CgBoardResult2025 #CgBoardTopper2025 #SubahSamachar