CG Board Result OUT Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में 76.53% तो इंटर में 81.87% विद्यार्थी पास

CGBSE CG Board Result 2025 Live: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज 7 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा। करीब 5 लाख छात्र इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in) या (results.cg.nic.in) पर जाकर देख सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी। पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 3,45,686 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 79.35% लड़कियां और 71.12% लड़के पास हुए थे, जबकि कुल पास प्रतिशत 75.61% रहा था। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्रों ने भाग लिया था और बोर्ड ने 80.74% का कुल पास प्रतिशत दर्ज किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 11:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG Board Result OUT Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में 76.53% तो इंटर में 81.87% विद्यार्थी पास #Education #National #Cgbse #CgBoardResult2025 #SubahSamachar