Chhath Puja 2025 Kharna Wishes: छठ पर्व के दूसरे दिन प्रियजनों को इन शुभ संदेशों से दें खरना की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2025 Kharna Wishes: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना की परंपरा है, जिसे लोहंडा भी कहा जाता है। इस दिन गुड़ की खीर, आटे की रोटी और मौसमी फलों का महाप्रसाद बनाया जाता है और छठी मइया को भोग लगाया जाता है। भक्त पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर इस प्रसाद को बनाते हैं और शाम के समय सूर्य देव की आराधना के बाद यह प्रसाद छठी मइया को अर्पित किया जाता हैं। पूजा संपन्न होने के बाद यही प्रसाद परिवारजनों और भक्तों के बीच बांटा जाता है, जिसे प्रसाद ग्रहण की परंपरा कहा जाता है। Chhath Puja History:कैसे हुई छठ पूजा की शुरुआत जानें चार दिनों के इस महापर्व का महत्व इस साल यह पवित्र दिन 26अक्तूबर को मनाया जा रहा है। खरना का छठ पर्व में विशेष स्थान है, क्योंकि यह अगले दो दिनों के कठोर उपवास की तैयारी का प्रतीक माना जाता है और इसी से 36 घंटे के व्रत का आरंभ होता है। इस अवसर पर व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा और संयम के साथ सूर्य देव का आह्वान करती हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करती हैं। इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों और साथियों को खरना की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 16:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhath Puja 2025 Kharna Wishes: छठ पर्व के दूसरे दिन प्रियजनों को इन शुभ संदेशों से दें खरना की शुभकामनाएं #Festivals #National #ChhathPuja2025 #KharnaPujaWishes #ChhathFestival #Chhath #SubahSamachar