Chhath Puja 2025: छठ पूजा में पढ़ें ये 4 मंत्र, सूर्य देव करेंगे हर इच्छा पूरी
Chhath Puja Surya Arghya: छठ पूजा लोक आस्था और श्रद्धा का सबसे पवित्र पर्व माना जाता है, जिसमें सूर्य देव और छठी मैया की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। यह पर्व चार दिनों तक पूरी निष्ठा, अनुशासन और शुद्धता के साथ मनाया जाता है। व्रती इस दौरान अपने मन, शरीर और आत्मा को पूरी तरह पवित्र रखकर छठी मैया की आराधना करते हैं। छठ महापर्व में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देना अत्यंत शुभ माना गया है, क्योंकि सूर्य देव को जीवन, ऊर्जा, आरोग्य और समृद्धि का स्रोत माना जाता है। इस वर्ष यह पावन पर्व 25 अक्तूबर 2025 को नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है और 28 अक्तूबर 2025 को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। Chhath Puja kharna 2025:छठ पूजा खरना कल, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व अर्घ्य अर्पण के समय श्रद्धालु विशेष मंत्रों का जाप करते हैं। इन मंत्रों के माध्यम से वे सूर्य देव से अपने और परिवार के जीवन में सुख, शांति, शक्ति और समृद्धि की कामना करते हैं। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि अनुशासन, समर्पण और पवित्रता का संदेश भी देता है। Chhath Puja:इस लकड़ी से बनाना चाहिए खरना का महाप्रसाद, यहां पढ़ें चार दिन की रस्में और महत्व
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 25, 2025, 21:05 IST
Chhath Puja 2025: छठ पूजा में पढ़ें ये 4 मंत्र, सूर्य देव करेंगे हर इच्छा पूरी #Festivals #National #ChhathPuja2025 #ChhathPujaMantra #SuryaDevMantra #ChhathPujaSuryaArghya #ChhathPujaRituals #SubahSamachar
