Bihar: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या या आत्महत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बिहार के सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र स्थित गवंद्री गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गुरुवार देर शाम पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया, जिसके बाद से गांव में तरह–तरह की चर्चाएं जारी हैं। यह मामला दहेज हत्या और आत्महत्या—दोनों ही आशंकाओं के बीच उलझ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था और ऐसे में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। मृतिका की पहचान गवंद्री गांव निवासी मुकेश महतो की 23 वर्षीय पत्नी कविता कुमारी के रूप में की गई है। वह मूल रूप से वैशाली जिले के एकहरा गुमटी गांव की रहने वाली थी। मृतिका के चचेरे भाई मिथलेश कुमार ने बताया कि कविता (काजल) की शादी मई 2025 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गोरख महतो के पुत्र मुकेश महतो से हुई थी। वहीं मृतका की मां मंजू देवी का आरोप है कि शादी के दौरान उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार सोने–चांदी के गहने और नगदी दिए थे, लेकिन ससुराल पक्ष तीन लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज मांग रहा था। दहेज नहीं देने पर सास, ससुर और तीन ननदें उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। उनका आरोप है कि इन्हीं लोगों ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या की है। ये भी पढ़ें-Bihar : 'पापा-माई को कष्ट नहीं होना चाहिए', चिट्ठी लिखी फिर जान दी; दो नंबर से UPSC एग्जाम में पिछड़ा था अंकित घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और तरैया पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मढ़ौरा-2 एसडीपीओ संजय कुमार सुधांशु और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 05:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या या आत्महत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar