Cheteshwar Pujara Retired: 'शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन', भावुक पोस्ट कर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और तकनीकी रूप से परिपक्व बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रविवार को एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पुजारा ने अपने इस महत्वपूर्ण फैसले को साझा किया। उन्होंने अपने लंबे और शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए कहा कि भारतीय जर्सी पहनना और देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात थी। पुजारा ने कहा कि इस अनुभव को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। राजकोट के एक छोटे से शहर से निकलकर भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ बनने तक का सफर तय करने वाले पुजारा ने हमेशा अपने शांत स्वभाव और अडिग फोकस से खुद को अलग साबित किया। उनके करियर का एकमात्र लक्ष्य था भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पण और योगदान। यही वजह थी कि वह टीम इंडिया के लिए एक अहम स्तंभ बनकर उभरे, खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में। उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद भारत की दीवार कहा जाने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cheteshwar Pujara Retired: 'शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन', भावुक पोस्ट कर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा #CricketNews #International #CheteshwarPujaraRetirement #PujaraRetiresFromCricket #IndianCricketerPujaraFarewell #CheteshwarPujaraLastMatch #PujaraEmotionalPost #IndianTestTeamPlayerRetires #PujaraCricketJourney #PujaraAnnouncesRetirement2025 #SubahSamachar