कोऑपरेटिव बैंक से लोन की शुरुआत: जालंधर, अमृतसर और मोगा के किसान पहुंचे, किसानों को बांटे एक करोड़ के चेक
जालंधर में आदमपुर से पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) नेता पवन टीनू ने वीरवार को जालंधर में कोऑपरेटिव बैंक से लोन वितरण की राज्य-स्तरीय शुरुआत की। पंजाब राज्य सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से आए 22 किसानों को कुल एत करोड़ रुपये के लोन चेक सौंपे। टीनू ने बताया कि सहकारी बैंकों से मिलने वाले सस्ते लोन पिछले साढ़े तीन वर्षों से बंद थे, जिन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर अब दोबारा शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार राज्य सरकार की ओर से 918 करोड़ रुपए की बड़ी राशि सहकारी बैंक को जारी की गई है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही कोऑपरेटिव सोसायटियों के माध्यम से एजुकेशन लोन की सुविधा भी शुरू की जाएगी। टीनू ने कहा कि यह बैंक अन्य बैंकों की तुलना में काफी कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाता है और आने वाले समय में इसमें कई सुधार देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम में मोगा, अमृतसर सहित अन्य जिलों से किसान जालंधर पहुंचे थे, जहां आज से सभी शाखाओं में लोन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 15:57 IST
कोऑपरेटिव बैंक से लोन की शुरुआत: जालंधर, अमृतसर और मोगा के किसान पहुंचे, किसानों को बांटे एक करोड़ के चेक #CityStates #Jalandhar #CooperativeBank #SubahSamachar
