Prayagraj : पतंजलि नर्सरी स्कूल में गूंजे जयकारे, रावण वध और दुर्गा नृत्य नाट्य ने किया भाव विभोर
पतंजलि नर्सरी स्कूल में दशहरा एवं नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हें-मुन्ने कलाकारों ने अपने अद्भुत नृत्य-नाट्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा “बचपन से लेकर स्वयंवर” तक के मनोहारी मंचन से हुई, जिसने दर्शकों को श्रीराम के बाल्यकाल की पावन झलकियों से परिचित कराया। इसके बाद के.जी. कक्षा के बच्चों ने “वनवास से रावण वध” तक का प्रभावशाली नृत्य-नाट्य प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। प्रेप कक्षा के बच्चों ने माँ दुर्गा के नौ रूपों एवं महिषासुर वध का अद्भुत मंचन कर उपस्थित जनसमूह को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। अंत में विद्यालय प्रांगण में रावण वध का आयोजन हुआ, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा श्रीवास्तव जी एवं विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती रेखा बैद गुप्ता जी ने सम्पन्न किया। जिसके द्वारा उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया।प्रधानाचार्या श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि“बच्चों की यह अद्भुत प्रस्तुतियाँ भारतीय संस्कृति और परंपराओं की सजीव झलक हैं। इस प्रकार के आयोजन नन्हें-मुन्नों में आत्मविश्वास, अनुशासन और संस्कृति के प्रति आस्था का संचार करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएंउपस्थित रहे। पूरा विद्यालय प्रांगण “जय श्रीराम” और “जय माता दी” के जयकारों से गूंजायमान हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:41 IST
Prayagraj : पतंजलि नर्सरी स्कूल में गूंजे जयकारे, रावण वध और दुर्गा नृत्य नाट्य ने किया भाव विभोर #CityStates #Prayagraj #PatanjaliSchool #GangaGurukulamSchoolPhaphamau #Navratri2025 #SubahSamachar