दुर्ग में नौकरी का लालच देकर ठगी: ट्रेनिंग के बहाने वसूले 46 हजार रुपये, मार्केटिंग कंपनी के 7 कर्मचारी पर FIR

दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने एक निजी मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कंपनी के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मार्केटिंग कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों से भोले भाले लोगों को नौकरी देने के नाम पर बुलाकर पैसा लेकर निर्धारित वेतन नहीं दिया जा रहा था। इसको लेकर कंपनी में काम करने वाली कुछ लड़कियां थाने पहुंचकर कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी स्थित कदम प्लाजा में गुडडे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिडेट कंपनी है जो कॉस्मेटिक और कपड़े की मार्केटिंग का काम करता है और इस कंपनी में काम करने के लिए विभिन्न जिले से करीब 200 से 300 अधिक लड़का और लड़कियां इस काम को करते है। इसके लिए कंपनी की ओर से पहले ट्रेनिंग दिया जाता है उसके बाद 15 से 20 हजार सैलरी पर देते थे। ट्रेनिंग के बाद चयन कंपनी के ड्रेस, कंपनी के नॉमिनी, आईडी कार्ड और इंश्योरेंस के नाम पर 46 हजार रुपए लिए जाते थे। सामान बिक्री के दौरान अन्य लोगों को इस कंपनी में जोड़ने को कहा जाता था। कंपनी में काम करने वाली कुछ लड़कियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुडडे इंडियन फैशन कंपनी ब्रांच के कर्मचारी रामभरोस साहू, सत्यम पटेल, साहिल कश्यप, सुभाष चौधरी, राहुल सौंधिया, वेदप्रकाश शास्त्री और साधना पटेल के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दुर्ग में नौकरी का लालच देकर ठगी: ट्रेनिंग के बहाने वसूले 46 हजार रुपये, मार्केटिंग कंपनी के 7 कर्मचारी पर FIR #CityStates #Chhattisgarh #Durg-bhilai #DurgNews #PadmanabhpurThana #JobFraud #FraudNews #FraudCosmeticMarketing #CgNews #SubahSamachar