मलबे में दबकर रह गईं सुशांत की चीखें: सीएचसी की चाहरदीवारी गिरी, बच्चे की दबकर मौत, दस साल पहले बनी थी दीवार

रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड सीमा से सटे चंदेला गांव में गुरुवार शाम सामुदायिक केंद्र की चाहरदीवारी की जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार की चपेट में आकर गांव के ही साइकिल मिस्त्री के बेटे सुशांत (10) की मौत हो गई। एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए हैं। घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के उत्तराखंड सीमा से सटे गांव चंदेला की है। ग्राम निवासी निर्दोष कुमार सिंह गांव में ही साइकिल मरम्मत का कार्य करते हैं। निर्दोष कुमार के अनुसार वह गुरुवार की शाम दुकान पर काम कर रहे थे। उनका बेटा सुशांत गिरोह (10) गांव के ही अन्य बच्चों के साथ गांव के बाहर पूरब दिशा में सामुदायिक केंद्र के मैदान में खेल रहा था। खेल-खेल के दौरान अचानक सामुदायिक केंद्र की जर्जर चाहरदीवारी गिर गई। जिसके नीचे सुशांत दब गया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर गांव के तमाम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर बच्चे को लहूलुहान हालत में दीवार के मलबे से बाहर निकाला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मलबे में दबकर रह गईं सुशांत की चीखें: सीएचसी की चाहरदीवारी गिरी, बच्चे की दबकर मौत, दस साल पहले बनी थी दीवार #CityStates #Rampur #UpNews #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar