Shahjahanpur News: चौधरी अकादमी ने 51 रन से डे नाइट क्रिकेट अकादमी को हराया

अंडर-14 क्रिकेट लीग : शिवांश को चुना गया मैन ऑफ द मैचसंवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद। काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर अंडर-14 क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में चौधरी क्रिकेट अकादमी पुवायां ने डे नाइट क्रिकेट अकादमी को 51 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर डे नाइट अकादमी ने गेंदबाजी करने का निर्णय किया। चौधरी क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 95 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के सुप्रीत ने सर्वाधिक 21 व अर्णव ने 17 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी डे नाइट क्रिकेट अकाडमी की टीम 20 ओवर में केवल 44 रन ही बना सकी। चौधरी क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज शिवांश मिश्रा ने छह विकेट हासिल किए। शिवांश को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर करण शर्मा और सुंदरम व स्कोरर अमरीश शर्मा रहे। आयोजक रजत शर्मा, अतुल, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: चौधरी अकादमी ने 51 रन से डे नाइट क्रिकेट अकादमी को हराया #ChaudharyAcademyBeatDayNightCricketAcademyBy51Runs #SubahSamachar