Delhi: STP भ्रष्टाचार मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन सहित 14 के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल, पढ़ें पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) टेंडर में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सहित 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट 6 दिसंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट की अदालत में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दायर की गई। एजेंसी ने कहा कि जांच में यह सामने आया है कि सत्येंद्र जैन, डीजेबी के पूर्व सीईओ उदित प्रकाश राय, पूर्व सदस्य अजय गुप्ता, पूर्व चीफ इंजीनियर सतीश चंद्र वशिष्ठ और यूरोटेक एनवायरनमेंटल प्राइवेट लिमिटेड के कुछ अधिकारियों समेत कई निजी लोगों ने मिलकर 17.70 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को बनाने, छिपाने और इस्तेमाल करने में भूमिका निभाई। मामला डीजेबी के चार एसटीपी प्रोजेक्ट्स के टेंडर जारी करने में हुई अनियमितताओं से जुड़ा है। ईडी ने अदालत से सभी 14 आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलाने की मांग की है। एजेंसी ने कहा कि यह पूरा नेटवर्क अवैध धन कमाने और उसे सर्कुलेट करने में सक्रिय रूप से शामिल था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: STP भ्रष्टाचार मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन सहित 14 के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल, पढ़ें पूरा मामला #CityStates #DelhiNcr #Delhi #SatyendarJain #Ed #SubahSamachar