Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर तीन अवैध वेंडर धरे गए

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग स्टाफ व आरपीएफ ने अवैध वेंडरिंग के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया। इस दौरान प्लेटफार्म व ट्रेनों की सघन जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि डीआरएम सुनील कुमार वर्मा के निर्देश पर अभियान चलाया गया, इसके तहत काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व हावड़ा मेल में पानी व खानपान का सामान बेचने वालों की जांच की गई। तीन वेंडर ऐसे मिले, जिनके पास स्टेशन पर पानी और खाने का सामान बेचने का लाइसेंस नहीं था। तीनों के खिलाफ आरपीएफ ने कार्रवाई की है। उनके पास से 50 से अधिक पानी की बोतलों को जब्त किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 08:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Train lko



Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर तीन अवैध वेंडर धरे गए #Train #Lko #SubahSamachar