चारबाग की एंट्री व्यवस्था होगी बेहतर: आरक्षण केंद्र के पीछे बनेगा ''स्काईवॉक'', मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा

चारबाग रेलवे स्टेशन की एंट्री व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब स्टेशन में एंट्री के लिए दो और लेन तैयार की जाएंगी, जिससे कुल चार लेन से यात्री स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। नई डबल लेन ऑफिसर्स रेस्ट हाउस के पास बनाई जाएगी। यहां से यात्रियों को मेट्रो कनेक्टिविटी देने के लिए स्काईवॉक भी तैयार किया जाएगा। स्काईवॉक के जरिये यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। इसका ब्लूप्रिंट तैयार हो गया है। चारबाग स्टेशन का यह अपग्रेडेशन कार्य रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से करा रहा है। इस योजना के तहत स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर नई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है और कॉन्कोर्स के लिए नींव डाली जा रही है। अब स्टेशन पर ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने के लिए एंट्री और एग्जिट व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - बिजली कंपनियों पर सरकारी विभागों का 15569 करोड़ बकाया, निजीकरण होने वाली कंपनियों पर बकाया 8591 करोड़ ये भी पढ़ें - 17 जिलों में बाढ़ के हालात, नौ की मौत; कई शहरों में स्कूल हुए बंद; इन 46 जनपदों में आज बारिश का अलर्ट अभी की व्यवस्था और नया बदलाव फिलहाल चारबाग स्टेशन की मुख्य एंट्री आरक्षण केंद्र के सामने वाली सड़क से होती है, जो लखनऊ जंक्शन और कैबवे की ओर जाती है। नई योजना के अनुसार, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस के पास स्थित सड़क चौड़ीकर डबल लेन बनाई जाएगी, जो स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से जुड़ेगी। इससे यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और एंट्री के दो विकल्प हो जाएंगे। नरमू कार्यालय और गार्ड लॉबी हटेंगे इस सड़क को चौड़ा करने के लिए ऑफिसर्स रेस्ट हाउस के पास मौजूद रेलवे कॉलोनी, गार्ड लॉबी और नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन (नरमू) के कार्यालय को हटाया जाएगा। इन भवनों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। यूनियन को अन्यत्र स्थान पर कार्यालय देने पर विचार किया जा रहा है। मेट्रो के लिए स्काईवॉक कनेक्टिविटी चारबाग मेट्रो स्टेशन पहले ही लखनऊ जंक्शन से लिफ्ट और एस्केलेटर के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इसी तरह अब चारबाग रेलवे स्टेशन के यात्रियों को मेट्रो तक पहुंचाने के लिए ऑफिसर्स रेस्ट हाउस के पास से स्काईवॉक बनाया जाएगा, जिससे सीधे दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन तक पहुंचा जा सकेगा। हरियाली और सुंदरीकरण की योजना रिक्शा गली और ऑटो गली बंद करने की भी योजना है। इन स्थानों पर हरियाली बढ़ाकर गांधी उद्यान और आसपास के क्षेत्र का लुक बदला जाएगा। स्टेशन की पार्किंग में मौजूद पेड़ों को काटने से बचाने और आसपास पौधारोपण की योजना भी तैयार की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम), उत्तर रेलवे कुलदीप तिवारी का कहना है कि चारबाग स्टेशन पर ऑफिसर्स रेस्ट हाउस के पास से भी एंट्री तैयार की जाएगी। यहां सड़क चौड़ी होगी और यूनियन कार्यालय को स्थानांतरित किया जा सकता है। स्काईवॉक बनाकर मेट्रो स्टेशन से सीधा संपर्क जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।,

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चारबाग की एंट्री व्यवस्था होगी बेहतर: आरक्षण केंद्र के पीछे बनेगा ''स्काईवॉक'', मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #CharbaghRailwayStation #RailwayNews #SubahSamachar