Kullu News: 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत पर भेजा चरस का आरोपी

संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। मणिकर्ण के डुंखरा में 411 ग्राम चरस के आरोपी व्यक्ति को कुल्लू की जिला अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है। तीन दिन की रिमांड मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी हुए। इससे पहले पुलिस ने मौके की निशानदेही भी करवाई। पूछताछ में पता चला है कि व्यक्ति ने चरस को खुद ही तैयार किया था। बता दें कि पुलिस ने नाके में झारी लाल (43) निवासी गांव बलगाणी, डाकघर धारा, उप तहसील जरी, जिला कुल्लू के कब्जे से 411 ग्राम चरस बरामद की थी। संवाद--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत पर भेजा चरस का आरोपी #CharasAccusedSentToJudicialCustodyTillNovember11 #SubahSamachar