Bihar News: तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आई महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
बिहार के छपरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां अनियंत्रित मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के ताहीरपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक ने रास्ते से गुजर रहीं महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान ताहीरपुर गांव निवासी महेश बैठा की 56 वर्षीय पत्नी इंदु देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने इस संबंध में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें-Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया मृत महिला के पुत्र ने बताया कि देर शाम उनकी मां बाजार से घर लौट रही थीं। गांव की कच्ची सड़क पर तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। उन्हें तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों और कर्मियों ने जांच की, पर तब तक देर हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 07:50 IST
Bihar News: तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आई महिला, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा #CityStates #Saran #Bihar #SubahSamachar
