Bihar News: 'यूजीसी के नाम पर युवाओं को गुमराह करने का खेल बंद होना चाहिए', सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी को लेकर देशभर में मचे शोर को बिहार के महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यूजीसी का पूरा अर्थ तक नहीं पता, वही आज इसके नाम पर भ्रम फैला रहे हैं और युवाओं को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। महागठबंधन पर लगाया साजिश का आरोप सांसद सिग्रीवाल ने आरोप लगाया कि शिक्षा के क्षेत्र में भ्रम फैलाने की यह कोशिश महागठबंधन के उन नेताओं की है, जो एनडीए सरकार के विकास कार्यों से असहज हैं। उन्होंने कहा कि यूजीसी के नाम पर फैलाई जा रही अफवाहों के जरिए युवाओं को गुमराह किया जा रहा है, जिसे जनता समय आने पर करारा जवाब देगी। कार्यशाला के बाद मीडिया से बातचीत ये बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत किशुनपुर हरपुर शिवालय में आयोजित जी रामजी कार्यशाला के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नियमों में बदलाव को लेकर भ्रम निराधार यूजीसी को लेकर फैलाए जा रहे विरोध और आशंकाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि जो नियम-कानून पहले लागू थे, वही आज भी लागू हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी छात्र के साथ मनमानी कार्रवाई नहीं होगी और न ही किसी के अधिकारों का हनन किया जाएगा। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते किसी भी युवा के अधिकार पर आंच नहीं आ सकती। उन्होंने यह भी कहा कि देश में सभी के लिए समान कानून है और किसी वर्ग के साथ अन्याय का सवाल ही नहीं उठता। पढ़ें-Bihar News:इंटर परीक्षा से वंचित करने वाले हेडमास्टर और लिपिक की गिरफ्तारी की तैयारी, जानें पूरा मामला सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर की टिप्पणी भाजपा सांसद ने कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिना तथ्यों के अफवाह फैलाने का एक वर्ग सक्रिय है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी संविधान खतरे में है और आरक्षण खत्म हो जाएगा जैसे दावे किए गए, जो पूरी तरह निराधार साबित हुए। उन्होंने कहा कि यदि यूजीसी से जुड़ा कोई वास्तविक संकट होता, तो उसकी चर्चा राष्ट्रीय मीडिया और बड़े मंचों पर होती। सांसद ने युवाओं से अपील की कि वे राजनीतिक अफवाहों से दूर रहें और अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 15:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Saran Bihar



Bihar News: 'यूजीसी के नाम पर युवाओं को गुमराह करने का खेल बंद होना चाहिए', सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा #CityStates #Saran #Bihar #SubahSamachar