Sonebhadra News: अराजक तत्ज्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, हंगामा

कोन थाना क्षेत्र के रामगढ़ ग्राम पंचायत में स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने मंगलवार की रात तोड़ दिया। बुधवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण उग्र हो गए। मूर्ति तोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर एसडीएम, सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।रामगढ़ गांव स्थित बाजार में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। बुधवार की सुबह लोग उस ओर पहुंचे तो प्रतिमा के सिर का हिस्सा गायब था। अन्य हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना पर आक्रोश जताते हुए लोग हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे कोन एसओ ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। वह अराजक तत्वों पर कार्रवाई और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। मौके की स्थिति भांपते हुए ओबरा एसडीएम राजेश सिंह, सीओ शंकर प्रसाद, हाथीनाला एसओ फोर्स के साथ पहुंच गए। कुछ ही देर में एएसपी कालू सिंह भी मौके पर आए। अफसरों ने ग्रामीणों से वार्ता की। उन्हें आश्वस्त किया कि मौके पर नई प्रतिमा शाम तक स्थापित कर दी जाएगी। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: अराजक तत्ज्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, हंगामा #Crime #ChaoticElementsVandalizedAmbedkar'sStatue #Commotion #SubahSamachar