हाईवे पर मचा हाहाकार: दौसा में आगरा जा रही यूपी रोडवेज की बस पेड़ से टकराई; 30 यात्री घायल 5 की हालत नाजुक

दौसा जिले की सीमा पर नेशनल हाईवे 21 पर बीते दिन बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जयपुर से आगरा जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। बस की स्पीड इतनी तेज थी कि बबूल के पेड़ को चीरते हुए बस आगे निकल गई। अचानक हुए हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई, घटना के बाद वाहन चालकों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने बस से घायलो को बाहर निकालकर एम्बुलेंस व निजी वाहनों से महवा अस्पताल पहुचाये जानकारी के अनुसार, यूपी रोडवेज की बस के पेड़ से टकराने पर बस में सवार 30 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में 5 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। घटना में ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोटें आई हैं। बस में सवार थे 70 यात्री जानकारी के मुताबिक, भरतपुर जिले व दौसा जिले की सीमा पर आगरा डिपो की बस जयपुर से आगरा की तरफ जा रही थी. बस में 70 सवारियां थी। खेड़ली मोड़ थाना इलाके में बस अचानक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। पांच गंभीर घायलों को जयपुर किया रेफर बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि बबूल के पेड़ को चीरते हुए आगे निकल गई. बस के पेड़ से टकराते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. तुरंत राहगीरों ने घटना की सूचना खेड़ली मोड़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने 7 एम्बुलेंस से 30 घायलों को महुआ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ये भी पढ़ें-Rajasthan: अलवर में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी से लौट रहे परिवार की थार से टक्कर, चार लोगों की मौत एक गंभीर ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है। बस हादसे में घायल हुए लोगों का महवा के जिला अस्पताल इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती लोगों में से दो यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. भूसावर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार अस्पताल पहुंच गए। पुलिस हादसे में आगे की कार्रवाई में जुट गई। सड़क हादसे के बाद महवा अस्पताल में घायलो को भर्ती कराने के लिए लाई गई एम्बुलेंस।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाईवे पर मचा हाहाकार: दौसा में आगरा जा रही यूपी रोडवेज की बस पेड़ से टकराई; 30 यात्री घायल 5 की हालत नाजुक #CityStates #Dausa #Rajasthan #DausaNews #Bus #RoadAccident #SubahSamachar