सदर चाट गली में बवाल: स्कूटी खड़ी करने पर हुआ झगड़ा, दुकान में घुसकर तोड़फोड़...तीन लोग घायल; केस हुआ दर्ज
आगरा के सदर बाजार स्थित चाट गली में शुक्रवार शाम को स्कूटी खड़ी करने पर चाट विक्रेता और भोजनालय संचालक के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि भोजनालय संचालक ने मारपीट कर दी। विरोध पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की गई। ग्राहक भाग खड़े हुए। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्ष दुकान के अंदर सामान फेंकता नजर आ रहा है। चाट विक्रेता ने 7 के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना शाम तकरीबन 7:30 बजे की है। चाट गली में गुरमीत का भोजनालय है, जबकि बगल में नाैलक्खा निवासी तेज प्रकाश की चाट की दुकान है। तेज प्रकाश पक्ष की स्कूटी दुकान के बराबर में खड़ी थी। इसे गुरमीत ने हटाने के लिए कहा। इस पर तेज प्रकाश स्कूटी हटाने लगा। आरोप है कि गुरमीत पक्ष के लोग आ गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वह जान बचाकर अपनी दुकान में घुस गए। इस पर गुरमीत पक्ष के लोग दुकान में घुस आए। तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे ग्राहक भाग खड़े हुए। दुकानदार सहित तीन की पिटाई की। बाद में उन्होंने भागकर खुद को बचाया। मामला बढ़ने पर पुलिस पहुंच गई। इस पर आरोपी भाग खड़े हुए। एसीपी सदर इमरान अहमद के मुताबिक, गुरमीत पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। तेज प्रकाश पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। इस पर गुरमीत, साहिब, अमन, कुलदीप, कबीर, अमर पाल और जसवीर के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वीडियो को भी साक्ष्य के रूप में लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:13 IST
सदर चाट गली में बवाल: स्कूटी खड़ी करने पर हुआ झगड़ा, दुकान में घुसकर तोड़फोड़...तीन लोग घायल; केस हुआ दर्ज #CityStates #Agra #SadarChaatGaliClash #ScooterParkingFight #ShopVandalism #AssaultCase #AgraPoliceAction #सदरचाटगलीविवाद #स्कूटीपार्किंगझगड़ा #दुकानमेंतोड़फोड़ #मारपीटकेस #आगरापुलिसकार्रवाई #SubahSamachar
