इफको एजीटी परीक्षा: आनलाइन एग्जाम देने आए अभ्यर्थियों को दिए खराब कंप्यूटर, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की
बख्शी का तालाब के चन्द्रिका देवी रोड स्थित जीसीआरजी इंस्टीट्यूट में बृहस्पतिवार को इफको एजीटी की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलने वाली इस परीक्षा में 386 छात्रों को शामिल होना था लेकिन जैसे ही परीक्षा शुरू हुई कंप्यूटर लैब-1 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और करीब 41 कंप्यूटर सिस्टम ठप हो गए। इससे इस लैब के सभी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके। अव्यवस्था के खिलाफ नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया और 112 कंट्रोल रूम पर शिकायत की। इसके साथ ही डीएम लखनऊ विशाख जी को भी नायब तहसीलदार के माध्यम से शिकायत सौंपकर परीक्षा निरस्त करने और सेंटर प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की गई। ये भी पढ़े-UP: मेडिकल कालेजों में 79 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ कोर्ट ने दिया आदेश- अधिनियम पालन करने का वचन दे सरकार ये भी पढ़े-UP: अटल यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, नया मेडिकल कॉलेज शुरू करने का किया एलान छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर शुरू से ही किसी तरह की उचित व्यवस्था नहीं थी। सीटों पर रोल नंबर तक नहीं लगाए गए थे। जिन्हें कंप्यूटर मिले, उन्हें एक ही तरह के आईडी और पासवर्ड दिए गए। कई परीक्षार्थियों को कंप्यूटर न मिलने पर मोबाइल से ही परीक्षा देनी पड़ी, जबकि 100 से ज्यादा छात्रों को कंप्यूटर तक उपलब्ध नहीं हुआ। कई छात्रों ने आरोप लगाया कि कहीं सीपीयू था तो माउस नहीं, कहीं माउस था तो कीबोर्ड गायब था। वहीं,पूरी लैब-1 बंद कर दी गई। परीक्षा सेंटर पर इस अव्यवस्था को लेकर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा काटा और प्रदर्शन किया।मौके पर पुलिस पहुंची और छात्रों को शांत कर बाहर निकाला। उसके बाद छात्रों ने सामूहिक रूप से डीएम को संबोधित शिकायत पत्र महिला नायब तहसीलदार को सौंपा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 15:42 IST
इफको एजीटी परीक्षा: आनलाइन एग्जाम देने आए अभ्यर्थियों को दिए खराब कंप्यूटर, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #DmLucknowComplaint #CenterChaos #Students'Uproar #LucknowNews #UpNews #EducationSystem #SubahSamachar